Breaking News

थाना चिनहट पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अवैध गांजा तस्कर

 

चिनहट लखनऊ।

संदिग्ध चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त की क्राइम टीम चोरियों के सुराग रसी पता रसी करते हुए आ गई तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी सिल्वर कलर की मारुति800 से कुछ लोग अवैध रूप से गांजा बेचने कहीं जा रहे हैं जोकि इधर ही आरहे है जिनकी कार की संख्या यु पी 34 जे 4606 है मुखबिर की बात पर विश्वास कर पुलिस द्वारा उस कार को भी चेक किया गया कार से अचानक अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने दौड़ाकर घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चार किलो अवैध गांजा घटना में प्रयुक्त कार व मोबाइल फोन बरामद किया गया। चिनहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनशाम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी तलाशी लेने पर अवैध चार किलो गांजा जिसकी कीमत करीबन एक लाख रुपये के आसपास की ही एक मारुति 800 घटना प्रयुक्त कार व दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने शाह खर्ची शौक को पूरा करने के लिए व अपनी जीवन यापन करते हैं।अपनी निशानदेही में अभियुक्तों ने अपना नाम बताया गिरिधर पाण्डेय 21पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी वार्ड न0 10 पाण्डेय टोला कस्बा इटौंजा लखनऊ ग्रामीण, निखिल चौरसिया 29 पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र चौरसिया वार्ड न0 07 बारी टोला कस्बा इटौंजा थाना इटौंजा लखनऊ ग्रामीण, आदर्श कुमार पाण्डेय35पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी अशोक रोड कस्बा इटौंजा थाना इटौंजा लखनऊ ग्रामीण। फिलहाल तीनो अभियुक्तों को नशा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!