पीड़ित का आरोप जाँच के नाम चक्कर कटवाती रही पुलिस
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरो द्वारा की गई चोरी मामले में स्थानीय पुलिस शिकायत का बावजूद डेढ़ माह तक पीड़ित को जाँच के नाम पर थाने का चक्कर कटवाती रही | पीड़ित के बार बार पैरवी करने पर अंततः पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा |
तालकटोरा थाना क्षेत्र के आलमनगर सोना पुरम में सुरेन्द्र कुमार राय अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक डेढ़ माह पूर्व उनकी बलिया निवासी बहन का देहांत हो गया था जिसपर पूरा परिवार घर में ताला बंद कर जनपद बलिया गया हुआ था | मकान की देखरेख कुलदीप कर रहा था |बीते 16 अगस्त को रात्रि समय कुलदीप ने फोन पर घर में चोरी हो जाने की जानकारी दी | जिस पर वह वापस अपने घर लौटे तो देखा कि कमरे का आलमारी खुला हुआ था और कीमती गहने एवं 50 हजार रूपये नगदी चोरी हो चूका था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी | आरोप है कि उनकी पुत्री ने स्थानीय थाने पर अगले ही दिन पुलिस से लिखित शिकायत किया था लेकिन शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये जाँच के नाम पर थाने का चक्कर कटवाती रही और अब डेढ़ माह बाद शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है |
बेखौफ चोरो ने दीवाल फांद घर में घुस बाइक एवं नगदी चोरी कर हुए फरार |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र के वृदावन कालोनी में बेख़ौफ़ चोरो दीवाल फांद एक घर में घुस कमरे से बीस हजार रूपये नगदी एवं बाइक चोरी कर फरार हो गए | जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है| पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पीजीआई थाना क्षेत्र ग्राम पिपरौली निवासी शैलेन्द्र पाल पुत्र रामकुमार पाल ने अपना एक मकान वृन्दावन योजना के सेक्टर 5 में बनवा रखा है | पीड़ित के मुताबिक बीते 22 सितम्बर की रात्रि समय उनके वृन्दावन मकान में दीवाल फांद घुसे चोरो ने कमरे से बीस हजार रूपये नगदी एवं घर में खड़ी होंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए | घर में चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दे लिखित शिकायत की थी | पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
