Breaking News

डॉ देवेंद्र शर्मा माननीय अध्यक्ष ने जिला कारागार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा व सखी वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया

 

 

खबर दृष्टिकोण

रोहितसोनी जालौन

 

 

 

उरई जालौन।।डॉ देवेंद्र शर्मा माननीय अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पोषण पुनर्वास केंद्र जिला कारागार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय मढ़ौरा व सखी वन स्टॉफ सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों का सतत पर्यवेक्षक करें तथा प्राथमिकता के आधार पर भर्ती कुपोषित बच्चों को उपयुक्त पोषाहार खिलाकर उन्हें सुपोषित की श्रेणी में लाया जाए। उन्होंने जिला अस्पताल इमरजेंसी में पहुंचकर भर्ती मरीजों के तीमारदारों से कुशलक्षेप जाना और जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तीमारदारों ने अवगत कराया कि जिला अस्पताल में उपचार हेतु दवाइयां निशुल्क देकर उपचार किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई बाहर से नहीं मंगाई जा रही है। उसके उपरांत जिला कारागार में पहुंचकर महिला बैरक महिलाओं से वार्ता की और हाल-चाल जाना। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि छोटे-छोटे बच्चों को क्रेच व खेलने के लिए खिलौने आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा दीक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए व रोस्टर के अनुसार भोजन मिलना चाहिए।

इसके उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्राओं से शिक्षा के बारे में जानकारी ली व छात्रों के साथ भोजन भी किया उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी आवासीय विद्यालयों में इसी प्रकार गुणवत्ता परक भोजन खिलाया जाए। उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र मढ़ौरा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक को निर्देशित किया कि केंद्र पर आने वाली पीड़ित बालिकाओं व महिलाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि पीड़ितों को असुविधा का सामना न करना पड़े तथा वे निजी जीवन जीते हुए अपनी समस्या का समाधान बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें। इनके खान-पान व मनोवैज्ञानिक परामर्श पर विशेष ध्यान दें ताकि इनका पारिवारिक समायोजन बेहतर हो सके।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडे, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!