Breaking News

हेल्थ व वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत आयुष्मान मेला का किया आयोजन

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

लखनऊ। भारत सरकार के जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शनिवार को समस्त उपकेन्द्र स्तरीय एवं नगरीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर और प्रत्येक रविवार को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय तथा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के सफल आयोजन हेतु मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई0ए0एस0n द्वारा पूर्व में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आयुष्मान मेलों के उद्देश्य और क्रियान्वयन कार्यक्रम के सम्बन्ध में निर्देशित किया जा चुका है।

इस क्रम में, आज शनिवार को आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश में इन मेलों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए 22 जनपदों में 22 राज्य स्तरीय टीमों को रवाना किया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों, जन-स्वास्थ्य के अनुभव के चिकित्सकों और अधिकारियों को शामिल किया गया है। मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश डा0 पिंकी जोवल, आई0ए0एस0 स्वयं भी वाराणसी जनपद में आयुष्मान मेलों के अनुश्रवण के लिए उपस्थित रहीं।

आयुष्मान मेलों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आबादी वाले क्षेत्रों में गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करना, आयुष्मान कार्ड के महत्व और वितरण के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाना, आभा आई0डी0 बनाना, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सेवाओं के महत्व के बारे जागरूकता बढ़ाना, क्षय जैसे जानलेवा संचारी रोगों के उपचार और उन्मूलन पर कार्य करना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित विषयों के बारे में समुदाय से फीडबैक लेना, निवारक स्वास्थ्य देखभाल के लिए समग्र दृष्टिकोण पर ध्यान केन्द्रित करना और मिथकों एवं भ्रांतियों को दूर करना और ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराना है, आदि ।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!