Breaking News

चेकिंग के दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी

 

लखनऊ चारबाग जीआरपी।

चेकिंग के दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी जिनके ऊपर डेढ़ दर्जन मुकदमे चल रहे है।
संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी चारबाग ने पकड़े दो शातिर लुटेरे जिनके पास से लाखों रुपये की कीमत की नगदी व समान बरामद।पहुचे सलाखों के पीछे
जीआरपी चारबाग ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों खड़े दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे अचानक जीआरपी थाने की पुलिस को देख कर भागने लगे जीआरपी ने दौड़ाक पकड़ लिया तलाशी लेने पर बैग से लाखों रुपये का सामान व नगदी बरामद हुई।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अंजनी कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दो शातिरों को जीआरपी के आरक्षण तिराहे से गिरफ्तार किया गया है इनकी तलाशी लेने पर इनके बैग से एक अभियुक्त के पास से एक जोड़ी पायल तीन जोड़ी बिछिया 3000 हज़ार रुपये बरामद किया गया वही दूसरे अभियुक्त के पास से एक चेन पीली धातु दो बिछिया दो अंगूठी व 2500 रुपये नगद मरबाद किया गया
काफी मात्रा में चोरी की हुई वस्तुवें बरामद हुई है जिनकी कुल कीमत 168000/है पूछताछ में अभियुक्तों अपना परिचय देते हुए बताया फहीम उर्फ सलीम 38 पुत्र सफीक उर्फ रफीक निवासी बुलाकी अड्डा तुलसी काम्प्लेक्स के पीछे थाना बाज़ार खाला लखनऊ। मोहम्मद कलाम 32पुत्र
मुन्ने खां निवासी मेहंदीगंज बगिया कटरा थाना सहादतगंज लखनऊ। फहीम के ऊपर करीब 19 मुकदमे हैं चोरी लूट आर्म्स एक्ट व कई संगीन धाराओ मामला दर्ज है तो वहीं
कलाम के ऊपर तीन मुकदमे पहले से दर्ज है फिलहाल दोनो शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!