Breaking News

आतंकी हमले की तैयारी में सहयोगी बने संगठन से जुड़े तीन अन्य साथी गिरफ्तार,

 

एटीएस टीम ने सर्च ऑपरेशन के द्वारा आतंकी संगठन से जुड़े तीन अन्य को किया गिरफ्तार,

चार दिन पूर्व एटीएस टीम ने काकोरी के दुबग्गा क्षेत्र से दो आतंकी को गिरफ्तार कर बरामद किया था विस्फोटक सामग्री व असलहा,

एडीजी एलओ ने किया खुलासा,

राजधानी लखनऊ में एटीएस टीम की सक्रियता से अलकायदा संगठन एक्यूआईएस से जुड़े पांच आतंकियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका जिससे उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के मंसूबे धराशायी हो चुके है। बुधवार को एटीएस टीम ने वजीरगंज में सर्च अभियान चला संगठन से जुड़े तीन अन्य सहयोगियों को एटीएस टीम ने हिरासत में लेकर कार्यवाही किया गया है।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने एटीएस टीम की इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पूर्व बीते 11 जुलाई को टीम द्वारा काकोरी क्षेत्र में छुपे अलकायदा से जुड़े दो आतंकी मिनहाज व मुशीरुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से एटीएस ने इन दोनों आतंकियों को 14 दिन का रिमांड ले पूछताछ कर रही थी।पूछताछ में ही वजीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों युवकों के नाम प्रकाश में आया था ।इस जानकारी पर बुधवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी में सर्च अभियान चला तीनो को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार में आया शकील पुत्र स्व इन्तिजा हुसैन हालपता सैफ अहमद का मकान,बांसमंडी थाना हुसैनगंज मुलपता जनता नगरी ,जगत नारायण रोड थाना वजीरगंज का नाम पूर्व ही प्रकाश में आया था जिसपर एटीएस ने थाने पर मुकदमा दर्ज करा रखा है शकील के ही सहयोग से मिनहाज को कानपुर से असलहा उपलब्ध हुआ था इसके अलावा गिरफ्त में आये दो अन्य मो मुस्तकीम पुत्र सईद अहमद निवासी 536/84 ,तकिया तारनशाह मदेयगंज सीतापुर रोड लखनऊ मुलपता ग्राम मांडी थाना तितावी मुजफ्फरनगर को आतंकी घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र मालूम था और वह भी इस षड़यंत्र में शामिल था वहीं मो मुईद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी न्यू कैम्पल रोड लखनऊ शकील का सहयोगी बन मिनहाज को कानपुर से असलहा दिलाने में मददगार था और सहयोग रूप में इस संगठन का साथ दे रहा था। गिरफ्त में आये आतंकी संगठन से जुड़े इन सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!