नोडल अधिकारी मण्डल के जनपदों में औद्यानिक कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर सूचनायें संकलित करेंगे
-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर उद्यान विभाग के अन्त्तर्गत संचालित औद्यानिक कार्यक्रमों की मानिटरिंग करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए है। यह नोडल अधिकारी अपने आवंटित मण्डल के जनपदों में जाकर औद्यानिक कार्यक्रमों व योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे, मासिक रूप के कार्यक्रमों मे गतिशीलता लाते हुए तात्कालिक समस्याओं के समाधान करते हुए मण्डल की सूचनायें संकलित करेंगे।
निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में मुख्यालय स्तर के अधिकारियों को मंडलों का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इन नामित नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटित मण्डल के समस्त जनपदों में वृक्षारोपण, राजकीय उत्पादन इकाइयों में उत्पादन सुदृढ़ीकरण एवं नवीन प्रस्तावों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित समस्त विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों यथा- हाईटेक नर्सरी इन्क्यूबेशन सेन्टर पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि के स्थलीय निरीक्षण, सत्यापन, क्रियान्वयन की जनपद व मण्डल की मासिक समीक्षा करके लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विश्लेषणात्मक रिपोर्ट प्रेषित की जाय। यदि मण्डल व जनपद में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो आवश्यकतानुसार मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर उनके संज्ञान में लाकर समस्या का समाधान कराया जाये तथा कार्यक्रमों के संचालन में आ रही व्यवहारिक समस्या अथवा सुझाव उच्च स्तर पर आहूत समीक्षा बैठक में रखा जाये।