खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के नगरीय क्षेत्र के नादरगँज में रामनरेश रावत पार्षद की शिकायत पर, सीपेट चौराहा के पास बने नाले एवँ सड़क पर, बिना नगर निगम की अनुमति के लगभग 150 पटरी दुकानदार फल, सब्जी व मीट आदि की दुकानें लगाकर, अपने परिवार का भरण—पोषण विगत कई वर्षो से करते चले आ रहे है । जिसे विगत दिनों नगर निगम जोन-5 की अवैध अतिक्रमण टीम द्वारा बुलडोजर से उक्त पटरी दुकानदारों को हटाया था ।उप्र आदर्श व्यापार मण्डल रुस्तम बिहार के महामँत्री दीपक शाह द्वारा एक आपात कालीन बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में आदर्श व्यापार मण्डल के जिला संगठन मंत्री व सरोजनीनगर विधानसभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा शामिल हुए । उक्त बैठक में पटरी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद राम नरेश की शिकायत पर नगर निगम द्वारा बिना नोटिस दिये ही अचानक पुलिस बल के साथ दुकानें हटाकर आर्थिक नुकसान किया गया । दुकानदारों को नगर निगम से सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की माँग रखी । यह भी संज्ञान में दिया गया कि व्यापार मण्डल के निर्वतमान अध्यक्ष आमिर और पार्षद के मध्य कुछ वाद विवाद होने के कारण ही सभी पर द्वेषवश कार्यवाही करायी गयी, जिससे अन्य पटरी दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।ओम प्रकाश शर्मा ने पटरी दुकानदारों के बहुमूल्य हितों की रक्षा करने हेतु पूर्ण आश्वासन दिया कि नगर निगम की कार्यवाही तानाशाही व बिना नोटिस दिये मनमानी प्रताड़ना है । राम नरेश रावत पार्षद और नगर निगम के उच्चाधिकारियों संग वार्ता करके शीघ्र ही पटरी दुकानदारों के स्थान को चिन्हाँकित कराकर, उन्हें पुर्नस्थापित कराने का प्रयास आदर्श व्यापार मण्डल द्वारा जल्द ही किया जायेगा । जिससे क्षेत्रीय जनमानस को भी फल, सब्जी आदि नजदीक उपलब्ध हो जाये और सड़क पर यातायात भी प्रभावित न होने पाये ।जिससे दुकानदार मेहनत करके अपने परिवार का भरणपोषण करने में सक्षम हों । बैठक में व्यापार मण्डल के नरेन्र्द यादव अध्यक्ष अमौसी, माहताब सिहँ महामँत्री, पवन तिवारी अध्यक्ष, इरशाद उपाध्यक्ष एयरपोर्ट, व आमिर अध्यक्ष, दीपकशाह महामँत्री, रूस्तम विहार सहित बड़ी सँख्या में पटरी दुकानदार उपस्थित रहे ।