बिजनौर,। बिजनौर में सोमवार को एक झकझोर देने वाली घटना में एक मासूम की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे के स्वजन बेहाल हो गए। आस पड़ोस में भी मातम छा गया। बिजनौर जिले के नगीना में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिरकर एक साल के बच्चे की मौत हो गई।नगर के मोहल्ला अकबरान निवासी शानू शम्सी का एक वर्षीय पुत्र रोहन सोमवार दोपहर आंगन में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बाथरूम में पहुंच गया और वहां रखी पटरी के सहारे खड़ा होने की कोशिश में पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। कुछ देर बाद मां ने तलाश की तो बच्चा बाल्टी में सिर के बल पड़ा मिला। बालक को बाल्टी से निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।