Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों को बायो-टॉयलेट के समुचित उपयोग को लेकर जागरुक किया गया।

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

लखनऊ 21 सितम्बर 2023। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न ट्रेनों में ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया।

जिसमें मण्डल पर संचलन के दौरान सभी ट्रेनों/ओ.बी.एच.एस. ट्रेनों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। गाड़ी संख्या 15065, 15029, 15009, 15069, 12512, 12596, 82501, 15083, 13020, 22532, 15045 तथा 15707 के वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोचों की सफाई , शौचालयों में डस्टबिन की उपलब्धता, बेड रोल की गुणवत्ता आदि की रेलवे अधिकारियों व सुपरावाइजरों द्वारा सघन जॉच की गई। जॉंच के दौरान पेन्ट्रीकारों एवं वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेनों की साफ-सफाई का ध्यान रखा गया। इस दौरान चलती ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर ओबीएचएस स्टाफ द्वारा सफाई संबंधी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। यात्रियों को बायो-टॉयलेट के समुचित उपयोग को लेकर भी जागरुक किया गया। इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत कल दिनांक 22 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ पटरी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

 

 

लखनऊ 21 सितम्बर 2023 । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल मंे 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2023 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लोको शेड, गोण्डा में ’तकनीकी संगोष्ठी’ एवं मैलानी स्टेशन पर विद्वान वक्ता द्वारा विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टी.आर.एस आशीष मद्धेशिया की अध्यक्षता में लोको शेड, गोण्डा में आयोजित ’तकनीकी संगोष्ठी’ में उपस्थित वक्ताओं द्वारा “इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की कार्यप्रणाली”, “लोको में निरीक्षण शीट” तथा “तकनीक एवं मानव जीवन” विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में सहायक मंडल इंजीनियर/मैलानी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मनोरंजन संस्थान, मैलानी पर आमंत्रित विद्वान वक्ता प्रो० शिवओम अवस्थी, रामचंद्र यादव महाविद्यालय, मैलानी की उपस्थिति में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!