ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
दिनांक 09 से 12 सितंबर 23 तक आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन टाटानगर जमशेदपुर में किया गया जिस प्रतियोगिता में लखनऊ की आस्था सिंह ने सीनियर स्ट्रांग वुमेन ऑफ इंडिया और आर्य सिंह सीनियर स्ट्रांग मैन का खिताब जीतकर लखनऊ का नाम रोशन कर दिया इस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने पदक प्रात किए स्वर्णपदक :आस्था सिंह; आर्य सिंह कांस्य पदक : मुकुल कनौजिया और सविता सिंह लखनऊ पहुंचने पर लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रभान सिंह और संगठन के पदाधिकारी द्वारा खिलाडियों का स्वागत भोले शंकर व्यायाम शाला राजाजीपुरम में रविवार को किया गया l
