Breaking News

लहरपुर का वाहिद अस्पताल बना मौत का सौदागर


फर्जी हीमोग्लोबिन जांच का महाराज डायगोनोस्टिक सेंटर पर लगा आरोप

लहरपुर(सीतापुर)- कस्बा लहरपुर का बहुचर्चित विवादों से घिरा हुआ वाहिद अस्पताल जिसके ऊपर मौत का सौदा करने का आरोप लगा है।
वाहिद अस्पताल पर परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि
आयशा पत्नी शान मोहम्मद अंसारी निवासी इंदिरा नगर को डिलीवरी के लिए वाहिद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर अख्तर ने उन्हें ऑपरेशन का झांसा दिया और आयशा की जांच महाराजा डायग्नोस्टिक सेंटर में कराई जिसकी जांच केवल आधे घंटे में ही परिजनों को दे दी जो कि जांच अस्पताल का ही वर्कर हरर्मेंद्र नाम का व्यक्ति लेकर आया था ।आयशा की असली उम्र 31 साल थी और उसे फर्जी तरीके से 21 करने का आरोप लगाया है।
और वाहिद अस्पताल का सबसे बड़ा करिश्मा यह है कि मरीज 25 तारीख में लगभग 3 बजे भर्ती हुई और 3.30 पर ही 26 नवंबर की हीमोग्लोबिन जांच पकड़ा दी गयी।एवं 4 घंटे तक मरीज तड़पता रहा कोई भी डॉक्टर नहीं आया अंत में मरीज का जब हाल बिगड़ने लगा तो आनन फानन में परिजन खैराबाद लेकर भागे जहां पर जांच की गई तो वहां उसका हीमोग्लोबिन कम था और रक्त प्लेटलेट्स कणिकाएं भी कम थी जिसमें ऑपरेशन के दौरान जच्चा तो सुरक्षित बच गया लेकिन बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई इसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जब इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहिद अस्पताल फर्जी तरीके से चल रहा था जिसका जल्द ही रजिस्ट्रेशन हुआ है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि वाहिद अस्पताल पर पहले ही कार्यवाही क्यों नही की गयीं और लोगो की मौत का सौदा होता रहा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!