खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग आनंद नगर फ़तेहअली कालोनी में जिम्मेदारो एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा इस दर्दनाक हादसे के बाद सामने आ रहा है कि किस तरह से लम्बे समय से कालोनी में लोगो को अवैध रूप से रहने के लिए सुविधाए प्रदान किया जा रहा था जिसे छोड़ कर जाना अब लोगो को भारी लग रहा है | इस कालोनी में 30 -40 वर्षो से रह रहे लोगो से इस हादसे ने अचानक अपना छत छीन गया नहीं तो इस कालोनी में रहने वाले इन मकानों को अपना ही समझ बैठे थे और पुस्त दर पुस्त का हिसाब बना चुके थे | कम दर में बेहतर सुविधा अब इन लोगो को भारी लग रहा है | वैसे तो इस कालोनी से कई सारे परिवार पलायन कर चुके है कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहाँ शरण लिए तो जिनके पास कोई दूसरा ठिकाना नहीं था इस सुविधा जनक कालोनी को छोड़ने के बाद अपने अपने गाँव लौटने को मजबूर हो गए | अभी कई परिवार इस पसरा हुए सन्नाटे में रह रहे है उन्हें उम्मीद है कि कोई आएगा और उनके लिए दूसरा ठिकाना व्यवस्था कराएगा पर ऐसे लोगो की कोई सुध नहीं ले रहा है | मंगलवार को कालोनी में बचे हुए लोगो से बात हुआ तो लोगो का दर्द झलक उठा और कहने को मजबूर हो गए कि इतने वर्षो से जो सस्ते में सुविधा इस कालोनी में मिल रहा था अब ऐसी सस्ती सुविधा कहाँ मिलेगा | लखनऊ में तो किराये के कमरे भी बहुत महंगे है इस कालोनी में उन्हें रेलवे की ओर से मिलने वाली सारी सुविधा सस्ते में मिल रही थी |