मोहनलालगंज।सिसेंडी गांव में तेज बुखार के प्रकोप को देखते हुये उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को मिनी सचिवालय में वृहद स्वास्थ कैम्प का आयोजन कर बुखार पीड़ित मरीजो की डाक्टरो की टीम ने जांच कर उन्हे परामर्श देने के साथ दवाओ का वितरण किया गया।वृहद स्वास्थ शिविर में सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार की निगरानी में डा०आशीष कुमार सिहं,डा०अनुराधा,डा०अभयानंद ने 48 मरीजो की जांच कर उनको दवाओ का वितरण किया।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया वृहश स्वास्थ शिविर में बुखार पीड़ित मरीज अंजुम,शिवांशु,प्रियासी,विद्या गुप्ता,वंदना,ज्ञान प्रकाश,माही,सलानी,निदा के ब्लड का सैपंल सीबीसी जांच के लिये लिया गया।मरीजो का डेंगू व मलेरिया का रैपिड टेस्ट भी किया गया,जिसकी रिपोट निगेटिव आयी।बुखार का प्रकोप कम होने तक प्रतिदिन स्वास्थकर्मियो की टीम गांव में डोर टू डोर जाकर स्वास्थ परीक्षण करेगी।बीडीओ पूजा सिहं के निर्देश पर सचिव ने गांव में साफ-सफाई कराने के साथ फांगिग करायी गयी।
