Breaking News

मृतक के परिजनो से मिले के‌न्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि,बंधाया ढाढस

 

(मोहनलालगंज के भाटनखेड़ा गांव पहुंचकर मृतक चचेरे भाईयों के परिजनो से मिले केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि,विधायक,ब्लाक प्रमुख,ढाढस बंधाने के साथ सरकारी आर्थिक मदद समेत अन्य योजनाओ का लाभ दिलाने का आश्वासन)

 

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के भाटनखेड़ा गांव में भैसे खोजने निकले दो चचेरे भाई अरवेश पाल(34) व सनुज पाल(14)की अवैध खनन से गहरे हुये तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी।जिसके बाद दोनो परिवारो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा था,शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी व भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी के साथ भाटनखेड़ा गांव में स्थित मृतक अरवेश के घर पहुंचकर बड़े भाई सर्वेश व पत्नी अंजू व मृतक सनुज के पिता रमेश समेत परिजनो से मुलाकात कर ढाढस बंधाते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से पीड़ित परिवारो की फोन से वार्ता करायी तो उन्होने घटना को दु:खद बताते हुये त्रिपुरा दौरे से वापस आकर परिवार से मिलने की बात कही।प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी‌ ने पीड़ित परिवारो को चार-चार लाख की सीएम सहायता राहत कोष से आर्थिक सहायता व प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास व स्वरोजगार के लिये प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया।क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत,भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं समेत नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा के साथ मृतको के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनो से मिलकर ढाढस बंधाते हुये सरकारी आर्थिक मदद समेत अन्य योजनाओ का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सतीश शुक्ला,आशीष तिवारी उर्फ अनुज,सभासद हिमांशु तिवारी,सभासद शुभम सिहं मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

    *माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने अस्पताल को नोटिस चस्पा कर सीज करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!