राधा कृष्ण जी का किरदार निभाते बच्चें,
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आशियाना सेक्टर एच स्थित नागेश्वर बाबा मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण छट्टी पर्व का उत्सव
आशियाना पकरी गांव सेक्टर एलडीए कॉलोनी में नागेश्वर बाबा मंदिर में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जी की छट्टी पर्व त्यौहार का उत्सव मनाया गया जिसमे कॉलोनी के बच्चों ने निभाया राधा रानी श्री कृष्ण जी का किरदार।
बच्चो के साथ साथ कॉलोनी की महिलाओं ने श्री कृष्ण जी छट्टी पर्व पर के शुभ अवसर पर भक्ति संगीत पर जम कर किया नृत्य।मंदिर के सेवादार दिलीप कुमार ने बताया कि श्री कृष्ण जमाष्टमी के छटे दिन मनाई जाती है श्री कृष्ण जी की छट्टी पर्व का त्यौहार श्री कृष्ण जी कि पूजा अर्चना के प्रश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है प्रसाद में कढ़ी चावल लड्डू बूंदी व प्रसाद वितरण किया गया। मैं दिलीप कुमार श्री नागेश्वर बाबा मंदिर का सेवादार सभी क्षेत्रवासियों को व सभी मंदिर परिसर में आए भक्तों को
श्री कृष्ण जी की छट्टी पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई देता हूं जय श्री राधे राधे।
श्री राधा कृष्ण का किरदार निभाने वाले बच्चे,शुभी,सिद्धि,संध्या,अनन्या,निशा, रीना राणा, सुमित्रा देवी,सुनीता शर्मा ,करीना,कविता देवी।
