मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी गोली युवक के बाएं हाथ पर जा लगी गोलीकांड की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया वहीं पुलिस घायल युवक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास एससी एसटी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में अरविंद गौतम पुत्र बेचा लाल व रिंकू कहार पुत्र राम आसरे के परिवारों में पुराना विवाद चल रहा था उसी रंजिश को लेकर सोमवार को रिंकू कहार अपने भाई लवकुश कहार ने अरविंद के घर मे जाकर उसको गोली मार दी गोली अरविंद के बाएं हाथ पर लगी गोली चलाने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए भाई आवेश ने गोलीकांड की सूचना पुलिस को दी गोलीकांड की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया घायल युवक के भाई ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया वही भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास एससी एसटी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



