Breaking News

अपराध शाखा ने चौक से दो तस्करों को धर दबोचा

 

लखनऊ चौक।

दिल्ली से सोने की तस्करी कर लखनऊ के चौक स्थित सर्राफा बाज़ार में सस्ते दामों में बिक्री किया जाता था। इसकी सूचना पाकर मंगलवार रात को चौक पुलिस व क्राइम ब्रांच ने चौक क्षेत्र में तस्करी करने वाले तस्करों को धर दबोचा।दोनों तस्करों के पास से बिक्री के 96 लाख रुपये व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।दोनों तस्कर दिल्ली से कम दामों में सोना लेकर आते थे सर्राफा बाजार में बेचने का कार्य करते थे। एसीपी चौक आई पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। अभियुक्त सुभाष कश्यप निवासी शाजहाँपुर रोशनगंज सादतपुर नई दिल्ली का चंद्रकांत गुप्ता दोनों अभियुक्तों को लोहिया पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।जमातालसी में अभियुक्तों के पास से सोना तस्करी के 96 लाख रुपये एक कार बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया चौक सर्राफा बाजार स्थित बालाजी शक्ति ज्वैलर्स के मालिक मोनू को सोने की बिक्री करते थे।मोनू की दुकान पर बैठने वाले उसके भाई की तलाश की जा रही है।उनकी दुकान में ताला लगा है मोनू के मिलने के बाद गिरहो से संबंधित कई और तथ्य सामने आएंगे।
एस एच ओ चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर चंद्रकांत का बहनोई राजेश उर्फ प्रशांत गुप्ता पूरा गिरहो चलता है।प्रशांत दिल्ली का रहने वाला है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है राजेश ही दोनों को सस्ते दामों पर सोना मुहैया कराता था।उसके बाद यह लोग लखनऊ समेत अन्य जिलों में सप्लाई देते थे। मामले की जांच में इनकमटैक्स की टीम भी देर रात कोतवाली पहुची दोनों तस्करों से पूछताछ करती रही एस एचओ ने कहा कि जल्द ही गिरहो से जुड़ी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों न्यायिक हिरासत में ले कर कारवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!