Breaking News

विधान सभा का घेराव करने पहुँचे बिजली संविदाकर्मियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां,

 

पुलिस की पिटाई से यूपी पावर कार्पोरेशन निविदा कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष मो० खालिद सहित कई पदाधिकारी चोटिल

 

मानदेय सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधान सभा पहुंचे थे उतर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के निविदा संविदा कर्मचारी,

 

 

 

चोटिल संघ के पदाधिकारियों को इलाज के लिए भेजा गया लोकबंधु अस्पताल,

 

आक्रोशित कर्मचारियों ने ईको गार्डन के बाहर सड़क पर लेट कर व पुरानी जेल रोड जाम कर किया प्रदर्शन,

 

आलमबाग,

 

आलमबाग स्थित इको गार्डन में मानदेय सहित सात सूत्रीय मांगों को धरनारत कर्मचारियों ने

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में

सैकड़ों की तादात में एकत्र होकर शुक्रवार सुबह विधान सभा कूच कर दिया और मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजते हुए प्रदर्शन कर रहे निविदा संविदा कर्मचारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी चोटिल हुए। जिन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद उग्र हुए उतर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के निविदा संविदा कर्मचारियों ने पुरानी जेल रोड जाम करने के साथ इको गार्डन के मुख्य द्वार पर मांगों पर लेकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे निविदा संविदा कर्मचारियों को धरना स्थल ईको गार्डन के अंदर कर दिया जिसके बाद मांगों को लेकर निविदा संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। वहीं संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मांगों को लेकर ईको गार्डन धरना स्थल पर 109 दिनों से धरनारत है मांगे पूरी न होने पर आज शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में मानदेय सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया पुलिस की लाठी चार्ज से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, शक्ति भवन अध्यक्ष अरूण यादव, संगठन मंत्री संदीप सिंह, लखनऊ जिला उपाध्यक्ष शुभम शर्मा व जिला अध्यक्ष रशद अली चोटिल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!