लखनऊ खबर दृष्टिकोण।पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की कड़ी कार्यवाही, अपराध करने वाले दो मनबढ़ एवं दबंग व्यक्ति को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत पुलिस कमिश्नरेट ने नाका हिण्डोला मकान संख्या 151/96 रथखाना थाना निवासी अल्ला रक्खा पुत्र रहीमुल्लाह व कोतवाली बंथरा क़स्बा बंथरा निवासी अभिनव शुक्ला पुत्र सुधीर शुक्ला को 03 माह व 06 माह के लिए जिलाबदर करते हुए लखनऊ सीमा से बाहर कर दिया है।
