पचोर (खबर दृष्टिकोण)। प्रोफेसर संतोष मित्तल हायर सेकेंडरी स्कूल पचोर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक, प्राचार्य एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में गुरु वंदना के पश्चात, शिक्षक सम्मान का क्रम शुरू हुआ जिसमें एक-एक कर सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को मंच पर आमंत्रित कर कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर व उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसी क्रम में शिक्षक /शिक्षिकाओं के अलग-अलग समूह से कुछ रोचक और मनोरंजक गतिविधियां करवाई गई। जिसमें पासिंग द बॉल, मैजिक कैंडल को बुझाना, फोल्ड द क्लॉथ आदि प्रमुख रही। कार्यक्रम के बीच-बीच में अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें एकल गीत, समूह गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक आदि प्रमुख रहे। इसके पश्चात विद्यालय संचालक गोपाल जी गोयल, एवं सविता गोयल द्वारा सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का मंच पर सम्मान किया गया वह विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य डॉ. भारती जौहरी द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें शिक्षकों का महत्व एवं विद्यार्थियों की शिक्षकों के प्रति वास्तविक जिम्मेदारी को समझाया गया। इसी क्रम में विद्यालय मुख्य प्रबंधक श्री संजय सोनी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि गुरु की महिमा कितनी है, भारत अगर चांद पर पहुंच पाया तो इसका श्रेय भी किसी शिक्षक को ही जाता है। शिक्षक की गोद में ही प्रलय एवं निर्माण होता है। अतः सभी शिक्षकों को हमेशा नमन करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का आभार विद्यालय के कोर्डिनेटर गोवर्धन सिंह राजपूत सर ने माना। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मंडल से गोपाल गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, विनोद राठी, सविता गोयल, विद्यालय मुख्य प्रबंधक संजय सोनी, प्राचार्य डॉ. भारती जौहरी, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
