पचोर (खबर दृष्टिकोण)। पंडित दीनदयाल जी का वह सपना जो उन्होंने देखा जिसमें हर गरीब का अपना घर हो, और हर गरीब की थाली में भोजन हो के सपने को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है। यही कारण है कि पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के माध्यम से गरीबों को घर देने का काम लगातार चल रहा है। वहीं दीनदयाल रसोई योजना लंबे समय से चल रही थी। जिसमें दिन दुखी व परिवार हीन लोगों को दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत नगर पालिकाओं के माध्यम से10 प्रति थाली के मान से शुद्ध खाना दिया जाता था। लेकिन शनिवार को लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को नया स्वरूप देते हुए इसे सिर्फ 5 रुपया प्रति थाली के मान से भोजन प्रदान करने की घोषणा की हे इसके बाद राजगढ़ नगर पालिका के माध्यम से मंगल भवन में बनने वाली दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह हाड़ा, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष कैलाश नारायण मौर्य, वरिष्ठ पार्षद विजयपाल सिंह भाटी, पार्षद पांचू दांगी, कमाल खान, बिट्टू शर्मा, मोहित तंवर,के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ सि पी राय, कैसी कोसरवाल ,महेश सेन के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व नपा कर्मी मौजूद रहे।