Breaking News

रक्षाबंधन के महान पर्व पर बिजली विभाग की आंख मिचौली से जनमानस में आक्रोश

 

अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण

 

कदौरा

 

बबीना कदौरा क्षेत्र के के समस्त ग्रामीण रक्षाबंधन के पर्व पर बिजली न आने से आक्रोशित हैं ग्रामीणों का कहना है की चुनाव के समय हिंदू वाद का डंका पीटने वाली योगी सरकार को बिजली विभाग ने खिलाफ कर दिया है बिजली न आने से एवं लो वोल्टेज होने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे जनमानस में असंतोष का वातावरण व्याप्त हो रहा है रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों का आगमन भाई के राखी बांधने के क्रम में होता है जिसमें मुख्य भूमिका बिजली विभाग की होती है बबीना फीडर में या तो कर्मचारी की कमी है या फिर कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं वही गांव में बिजली की लाइन लाइन अत्यंत जर्जर अवस्था में है जिससे आए दिन फाल्ट होता है एवं हैं घंटो लाइन सड़क पर टूटी डली रहती है बिजली घर को फोन द्वारा सूचना करने पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति फोन भी नहीं उठाते और उठाने के बाद भी फोन बंद कर लेते हैं जिससे ग्रामीणों को पूरी रात बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है बिजली घर के अधिकारियों एवं कर्मचारी के इस रवैया से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है कई बार तो जानवर जर्जर लाइन का शिकार हो चुके हैं पर अभी तक बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं देंगे है इस वजह से सरकार की हवा हवाई पोल जन मानस में खुल रही है एक और सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है वहीं ग्रामीणों को 24 घंटे में तीन या चार घंटे बिजली प्राप्त हो रही है वहीं घरेलू कनेक्शन के लोग पूर्ण रूप से दुखी हैं क्योंकि मीटर कनेक्शन लोग घर बैठे रीडिंग भेज देते हैं जिससे बिल कहीं अधिक आता है तो कहीं मीटर रीडिंग से कम हो जाता है 4 से 5 महीने बिजली का बिल उपभोक्ता को प्राप्त न होने के कारण बिल समय से प्रत्येक माह में जमा नहीं हो पता है जिससे घरेलू उपभोक्ता पर अनावश्यक अदीभार बढ़ता है वहीं पर्याप्त रूप से बिजली न आने के कारण किसान की फसल भी सूखने के कगार में है एक तरफ बारिश ना होना और दूसरी तरफ बिजली न मिलने से एड्रेक्टर नलकूप बंद रहते हैं जिससे धन की फसल खराब हो रही है वहीं पर किसान सरकार को कोसते हुए नजर आते हैं सरकार को उक्त समस्या को संज्ञान में लेकर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण किया जाए अन्यथा 2024 को चुनाव प्रभावित होगा

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!