खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाला एक चालक ने बुकिंग के बहाने गाडी मालिक का कार लेकर फरार हो गया और फोन पर धमकी दे रहा है | पीड़ित ने सहायक पुलिस आयुक्त से शिकायत की है | एसीपी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग गल्ला मंडी निवासी मेराज पुत्र ननकऊ के मुताबिक उन्होंने खरिका सेक्टर 5 निवासी राम बाबू से उनकी वैगनआर कार चार लाख रूपये में ख़रीदा था जिसका पूरा भुगतान भी कर दिया था लेकिन रामबाबू ने पैसा लेने के बावजूद उनको गाड़ी भी ट्रांसफर नहीं किया और उनकी गाड़ी को वही बुकिंग पर भी चलाता था बुकिंग के बहाने कार लेकर गया और वापस नहीं लौटा | आरोप है कि वह न ही उनकी गाड़ी वापस कर रहा है और न ही पैसा वापस कर रहा है | जिसकी शिकायत पीड़ित ने सहायक पुलिस आयुक्त से की है | एसीपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
