खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि घर में चोर के इरादे से घुसे चोर को आहट मिलने पर गृह स्वामी की नींद टूट गई और चोर को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ पिटाई कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बदाली खेड़ा निवासी धर्मेंद्र राय पुत्र स्व नाथू राम के मुताबिक शुक्रवार रात्रि करीब 10:30 बजे उनके घर में घुसे एक चोर गैस सिलेंडर चोरी कर जाने लगा था शोर होने पर उठे तो घर का सिलेंडर चोरी कर जाता चोर दिखाई पड़ा जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया इस दौरान चोर से हाथापाई भी हुई जिसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द चोर को कर स्थानीय थाने पर पहुँच चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम शादाब पुत्र स्व राजा निवासी अवध विहार मदीना मस्जिद के पास हाफीजा के किराये का मकान बताया है | पुलिस मुकदमा दर्ज जेल भेजने की कार्यवाई में जुटी है |



