खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग कोतवाली में एक अधिवक्ता ने अपने मिस्त्री पर उनके सहयोगी की मोटरसाइकिल ले वापस नहीं करने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ईएलसी -2ए चर्च रोड रेलवे कालोनी में रहने वाले कृष्णकान्त सिंह के मुताबिक वह पेशे से एडवोकेट है। अधिवक्ता के मुताबिक उन्होंने अपने सहयोगी स्वामी नीरज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट की मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 बीके 0208 को अपने भवन में निर्माण कार्य का काम कर रहे ग्राम अहिरौली थाना भीमपुर जनपद बलिया निवासी मिस्त्री सुनील कुमार पुत्र हरिमंगल को अपने भवन औरंगाबाद बिजनौर जाने के लिए दिया था। आरोप है कि आरोपी मिस्त्री सुनील को दी हुई मोटरसाइकिल पर एडवोकेट का मोनोग्राम भी अंकित है जिसका दुर्यप्रयोग कर रहा है। फोन करने पर अब उठाना भी बन्द कर दिया है। और अपना लखनऊ का पता भी बदल दिया है । जिसके चलते उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।