पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्यवाई के बजाये पीड़िता को ही पुलिस चौकी पर बैठाये रखा |
पीड़िता की शिकायत पर हमलावर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र से बीते 13 अगस्त को गुजर रही एक रेप पीड़िता युवती को अकेला पा उसके दुश्मनो ने उसपर हमला बोल दिया और तीन दिनों में दर्ज मुकदमे को वापस न लेने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे फरार हो गए | हमले से युवती खून से लथपथ हो कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी आरोप है कि पुलिस उसे देर रात तक पुलिस चौकी पर बैठाये रखी और अपना इलाज कराने की बात कह अर्धरात्रि उसे घर भेज दिया | जिसके बाद पीड़िता ने बुधवार को थाना प्रभारी से शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि बीते 13 अगस्त को तालकटोरा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने आरोपी अमन यादव, सजय यादव व राजू यादव पुत्रगण रामकिशुन यादव निवासी 184 . तखवा कठौता विराज खण्ड -5 गोमती नगर लखनऊ के थाना विभूति खण्ड गोमती नगर मे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस मामले में आरोपी जेल भी गए थे जोकि जमानत पर रिहा हुए है । पीड़िता का आरोप है कि इन लोगो ने ही मेरे खिलाफ साजिश कर मेरे ऊपर बीते 13 अगस्त को रेलवे अस्पताल के पास से गुजरते समय दो लडको ने सुनसान सड़क देख पीड़िता पर हमला कर दिया पीड़िता ने भागने का प्रयास किया तो हमलवार पीछा कर पीड़िता की स्कूटी में टक्कर मार कर मुझ पर जान लेवा हमला किया और अपनी बाइक से छोटा डंडा निकाल कर हमला कर दिया और 16 अगस्त तक केस वापस लेने की धमकी दी और कहा कि केस वापस नहीं लिया तो मुझे लखनऊ में रहने नही देगे और फरार हो गए | जिसपर पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस उसे फतेहअली पुलिस चौकी पर ले गई फिर आलमबाग थाने पर तीन घन्टे तक बैठाए रखी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाई नहीं किया और बिना किसी कार्यवाही के रात 1 बजे घर भेज दिया व बोले की रास्ते मे किसी अस्पताल से पट्टी करा लेना और अगर डाक्टर पूछे तो बोल देना की गिरने से चोटे लगी है । इस कार्यवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने बुधवार प्रभारी निरीक्षक से लिखित शिकायत किया जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद सजिसन हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |