राजस्व व पुलिस संबधित मामले एक साथ संकलित कर थाना दिवस के पूर्व निपटाया जाए,
कृष्णानगर कोतवाली समाधान दिवस पर पहुंची मंडलायुक्त ने दिए निर्देश |
आलमबाग खबर दृष्टिकोण | माह के दुसरे सप्ताह शनिवार को लखनऊ के थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान दोपहर लगभग 12:15 बजे मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब समाधान दिवस में पहुंची और पुलिस को आवशयक निर्देश दिए | इस दौरान मंडलायुक्त ने बाराविरवा चौराहे पर आम जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाये जाने का निर्देश दिया साथ ही बाराविरवा पर बनी चौकी पर प्रभारी नियुक्त करने की बात कही ताकि यातायात नियंत्रण हो सके | इसके साथ सरोजनीनगर एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस से सम्बंधित मामलो को थाने पर सूचित कर मामलो को संकलित कर थाना दिवस के पूर्व शिकायतकर्ता को उसकी समस्या से निजात दिलाया जाए | समाधान दिवस में साइबर क्राइम से ग्रसित एक महिला पीडिता ने मंडलायुक्त को अपनी समस्या बता शिकायती पत्र दिया जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए कृष्णा नगर पुलिस द्वारा शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया | मंडलायुक्त समाधान दिवस में करीब 2:00 बजे तक रही इस दौरान पुलिस को अन्य आवश्यक निर्देश दिए| इस दौरान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल,एडीसीपी शशांक समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व राजस्व के अधिकारी उपस्थित रहे | वहीँ कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर बाराविरवा चौराहे पर निर्मित चौकी पर प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है |