(मोहनलालगंज के गौरा में युवा सवांद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईटीबीपी जवानो व पूर्व सैनिको को किया गया सम्मानित)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा में स्थित शील्ड डिफेंस काॅलेज में शुक्रवार को लक्ष्य यूथ फाउंडेशन नर नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।मुख्य अतिथि विगं कमांडर सुशील बाजपेयी व चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद अतिथियों ने आईटीबीपी जवानो संग वृक्षारोपण किया।मुख्य अतिथि विगं कमांडर सुशील बाजपेयी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनुशासन व जुनून से आप सभी उपलब्धिया हासिल कर सकते हैं।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई।इस मौक पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईटीबीपी के निरीक्षक रमेश चन्द्र,उपनिरीक्षक जयपाल,हेड कांस्टेबल नागेंद्र कुमार,सुशील कुमार,कांस्टेबल सरोज कुमार सिहं,पूर्व सैनिक अजित कुमार को सम्मानित किया।इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रो का वितरण भी किया गया।युवा संवाद कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे, यूथ विगं एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार विजेता अजीत कुशवाहा,पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत मिश्रा,नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकास सिहं ने अपने विचार व्यक्त कियें।इस मौके पर लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सचिव अवधेश कुमार,नवीन कुमार,मन्नू राय,गीता साहू,प्रशांत साहू,विकास कुमार समेत काफी संख्या में युवा मौजूद रहें।
