मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के केवली गांव निवासी भगवादेई ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया घर में वो अपने बेटे शिवकरन व बेटी ऊषा के साथ रहती थी,बड़ा बेटा जंग बहादुर अपनी पत्नी पूनम के संग घर के प्रथम तल पर रहता है,गुरुवार को दरवाजे पर बेटा जंग बहादुर मिट्टी डाल रहा था,जिस पर बारिश के चलते कीचड़ होने की बात कहकर उसने मिट्टी डालने से मना किया तो गुस्से से आग बबूला बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर मां की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान बचाने आयी बहन से मारपीट की,डरी सहमी बहन घर के अंदर जा छिपी तो बड़े भाई ने दरवाजा तोड़कर कुल्हाड़ी से वार कर उसे बुरी तरह लहूलूहान कर घायल कर दिया।पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग निकला।जिसके बाद घायल अवस्था में मां-बेटी ने नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पुलिस आरोपी बेटे व बहू पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं