खबर दृष्टिकोण जालौन
जालौन- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटियों का गठन किया गया ।इसमें यह अभियान चलाया गया कि जिस गांव में जितने बूथ हैं उसमें एक बूथ प्रभारी और वह बूथ प्रभारी अपने नीचे कम से कम 10 पार्टी के सदस्यों को जोड़ेगा ।इसी क्रम में जनपद जालौन के महेबा ब्लॉक के ब्लॉक प्रभारी तथा चुर्खी जिला पंचायत क्षेत्र से सपा के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल यादव ठेकेदार न्यामतपुर को महेबा ब्लाक का ब्लॉक प्रभारी बनाया गया था ।और आज इसी क्रम में महेबा ब्लाक के ब्लॉक प्रभारी कृष्ण गोपाल यादव ठेकेदार न्यामतपुर ने अपने ब्लॉक क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांव का दौरा किया और गांव गांव जाकर के समाजवादी पार्टी के शासनकाल की तमाम अनेक उपलब्धियां को बताया जो की जनता के हित में थीं ।इसी क्रम में आज वह ग्राम सरसई महेवा न्यामतपुर दमरास निभाना पहुंचे जहां पहले उनका बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया गया
फिर उन्होंने बताया कि आप लोग एक बूथ में एक बूथ अध्यक्ष और उसके नीचे कम से कम 10 पार्टी के सदस्यों को जोड़ें ।इस मौके पर ग्राम सरसई में महेंन्द्र पाल सिंह गुर्जर उर्फ बब्बू बाबा जिला सचिव समाजवादी पार्टी ,तथा रामनरेश याज्ञिक ग्राम पंचायत सदस्य सरसई एवं जीवन यादव पत्रकार चुर्खी,राहुल श्रीवास चुर्खी शिववीर सिंह महेंद्र पाल सिंह रविन्द्र दोहरे सन्तराम शिवशंकर यादव ज्ञानसिंह पाल भूरे कठेरिया अनवर खान जगदेव कठेरिया संजू पाल रूपसिंह यादव दया शंकर राम कुमार मास्टर सती चरण भूपेंद्र बुंदेला अटल कुशवाहा रामकुमार सिंह राम सिमरन राकेश मास्टर राम जी तिवारी सहित अनेको ग्रामीण एवं सपा के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।