मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में बुद्ववार को पैदल सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणो से सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल अधेड़ को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जहां भर्ती कर अधेड़ का इलाज जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के उत्तरगांव निवासी रामखेलावन(50वर्ष)बुद्ववार की दोपहर पैदल सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही रामखेलावन छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गम्भीर रूप से घायल अधेड़ को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जिसके बाद पुलिस घायल अधेड़ को एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर लेकर गयी,जहां भर्ती कर उसका इलाज जारी है ओर हालत नाजुक बनी हुयी हैं।
