खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने दो वर्ष पूर्व उधारी के तौर पर रूपये देने के बाद कर्ज का पैसा वापस न मिलने पर आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने पर शिकायत की है शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर ई में रहने वाली तारा कुमारी के मुताबिक वर्ष 2020-21 में उनके परिचित आशीष गुप्ता ने आवश्यकता बताकर उनसे कई बार में ढाई से तीन लाख रूपये बतौर कर्ज के रूप में लिया था जिसे उन्होंने उनके खाते में दिया था कई बार पैसो को साइबर कैफे से भी उनके खाते में पैसा भिजवाया | इस बीच आवश्यकता पड़ने पर जब उसने अपना पैसा वापस माँगा तो उसे पैसा वापस नहीं मिला जिसपर उसने अप्रैल माह में थाने पर शिकायत भी की थी जिसपर समझौता हुआ था कि वह एक लाख रूपये देगा लेकिन उसने दो बार में केवल बीस हजार रूपये ही दिए और अपना मोबाईल फोन नंबर बदल दिया | पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने पर शिकायत की है पुलिस ने शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |