खबर दृष्टिकोण लखनऊ | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अमौसी एयरपोर्ट के काउंटर नंबर पांच पर तैनात इटौंजा निवासी निमिषा शर्मा ने दंपत्ति खलील आफताब खान और शबनम बेगम आदि लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की सरोजनीनगर थाने में शिकायत की है जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
निमिषा का आरोप है कि वह रोज की बीते 30 जुलाई को भी अपने काउंटर पर कार्य कर रही थी। काउंटर शाम 4:00 बजे बंद कर दिया जाता है। काउंटर बंद होने के बाद खलील आफताब खान और शबनम बेगम अपने तीन बच्चों के साथ काउंटर पर पहुंचे और बोर्डिंग पास मांगने लगे। जब उन्हें बताया गया कि आप विलंब से आए हैं और काउंटर निर्धारित समय पर बंद कर दिया जाता है। इसलिए आपको नहीं भेजा जा सकता। इसके बावजूद वह लोग जाने की जिद पर अड़ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का देकर काउंटर के अंदर घुस गए और हाथापाई करते हुए थप्पड़ जड़ दिया और जान मारने की धमकी देने लगे सीआईएसएफ जवानो के आ जाने पर मामला नियंत्रण हुआ | पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपित दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है |