मोहनलालगंज।यूपीएएल फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक संदीप गर्ग की वयोवृद्ध मां सरोज गर्ग का हाल ही में निधन हो गया था।शनिवार को फैक्ट्री के कारखाना परिसर में दिवंगत माता जी की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर धारण कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वही महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव ने बताया कि पूज्य माता जी के निधन से प्रबंध निदेशक सहित पूरा स्टाफ आहत है श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी अधिकारी व कर्मचारी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।वही श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी लोगो को प्रसाद के तौर पर पूड़ी, सब्जी, छोला चावल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव, महाप्रबंधक द्वितीय अतनुदास,प्रबंधक अरुण दिवेदी, धीरेन्द्र मिश्रा सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहें।
