मोहनलालगंज।50 साल से ऊपर के लोगो के आँखों की जाँच और ज़रूरत के हिसाब से उनकी आँखों के चश्मे की ज़रूरत होती है….उक्त बाते बुद्ववार को निगोहां के नंदौली गांव में अमेरिकन फ़्रेंड ऑफ़ हेल्पेज इंडिया के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में आये नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कही। आयोजन किया गया।शिविर में 100 के करीब महिला व पुरुषों की आँखों की जाँच की गई। जाँच के बाद लोगो को निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जायेगा।शिविर में हेल्पएज इंडिया की मृदु गुप्ता बंसल व आँखों की जाँच करने वाली टीम के नितिन श्रीवास्तव,शुभम् गुप्ता,असद मौजूद रहे।इस मौके पर ग्राम प्रधान रीना सिंह, प्रधान अभय दीक्षित, पूर्व प्रधान राम बहादुर रावत,वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह,आईपी सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।