लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया।
बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पूर्व ही उसने इंटरकास्ट प्रेम विवाह किया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा तैयार पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तफ्तीश शुरू की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बाबा होटल चारबाग के पास हाउस संख्या 3 में 21 वर्षीय ईशप्रीत कौर अपने पति मोहम्मद अफजल के साथ रहती थी। तीन वर्ष पूर्व ही ईशप्रीत ने अफजल से प्रेम विवाह किया था। बुद्धवार तड़के सुबह ईशप्रीत ने कमरे में फाँसी लगा ली। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और कार्रवाई शुरू की। मामले के विवेचक व नत्था चौकी इंचार्ज नीरज द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है कि शायद महिला ने घरेलू कलह के चलते फाँसी लगाई है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी मिलने के आसार हैं।
