खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने बीते दिनों एक निर्माणाधीन मकान में घुस मकान से लाखो रुपये कीमत का वायरिंग तार टुल्लू समेत अन्य उपकरण चोरी कर ले गए | जिसकी जानकारी होने पर भवन स्वामी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग कृष्णा पल्ली निवासी धर्मेंद्र चंद्र पंत सचिवालय में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत है और आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम 908 में अपना तीन मंजिला मकान का निर्माण करवा रहे है | पीड़ित के मुताबिक वह दो दिन काम की व्यस्तता के कारण अपने निर्माणाधीन को देखने नहीं जा सके | बीते 15 जुलाई को अपने निर्माधीन मकान पर गए तो देखा कि उनके निर्मित मकान के तीनो मंजिल के वायरिंग के तार व टुल्तु पम्प निकाल गायब है। जोकि करीब सवा लाख कीमत का सामान था जिसकी सूचना स्थानीय थाने को फोन पर दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
