मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मनोहरापुर गाँव मे बुधवार को राजमिस्त्री ने घर के अंदर कुन्डे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के मनोहरापुर गाँव का सहदेव(40 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था.वो शराब पीने का लती था.बीते मगंलवार को उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ काम से पीजीआई गई थी, बेटा रौनक पढाई करने गया था, दोपहर को लौटे बेटे ने पिता का शव छत के कुन्डे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकता देखा तो चीख पड़ा।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गयी।भतीजे अरूण कुमार रावत की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक राजमिस्त्री का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।