खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में एक खाताधारक से जालसाज ने ओलेक्स पर सीपीयू खरीदने के नाम पर हजारो रूपये ठग लिए | जिसकी शिकायत खाताधारक ने साइबर सेल से कर स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने धोखाघड़ी व अमानत की ख्यानत में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग क्षेत्र के भीम नगर गली नंबर तीन निवासी
गुरलीन कौर के मुताबिक उन्होंने अपना सीपीयू ओलेक्स पर विक्री के लिए डाल रखा था | बीते 9 जुलाई की सुबह एक काल आया कॉलर ने सीपीयू तीस हजार रूपये में खरीदने को तैयार हो गया और उसने आधी पेमनट एडवांस में करने के लिए खाताधारक से क्यूआर कोड माँगा और 15 हजार रूपये डाले जो पैसा उसके खाते में नहीं आया उसने फिर एक स्कैनर भेजा कि उसे स्कैन कर ले आपके पास पैसा आ जायेगा लेकिन इसके बावजूद भी पैसा नहीं आया और उल्टे कॉलर 15 हजार रूपये वापस मांगने लगा और कहने लगा वह पैसा भेज दे तो तीस हजार रूपये खाते में ट्रांसफर कर देगा जिसे लेकर काफी बहस हुई और खाताधारक ने कॉलर को यूपीआई द्वारा पैसे भेज दिए लेकिन कॉलर ने पैसे नहीं भेजे अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने नंबर आधार पर साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |