Breaking News

दो कारों की भिड़ंत में तीन की मौत

 

हरदोई,। बिलग्राम मार्ग पर सुरसा क्षेत्र के मझिला पुल पर सोमवार की शाम दो कारों की आमने सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों एक ही कार पर सवार थे, जबकि दूसरी कार पर माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई साथियों के साथ जा रहे थे। टड़ियावां क्षेत्र के टेनी निवासी मोहनलाल, कसियापुर देवरिया निवासी होरीलाल और थमरवा निवासी रविन, प्रेमपाल और शरद समेत कुल छह लोग सोमवार को कार से सुरसा क्षेत्र के ढोड़पुर गए थे।बताते हैं कि कार रविन चला रहा था, देर शाम वह वह लोग ढोड़पुर से गांव के लिए लौट रहे थे। वहीं माधौगज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र के भाई सुधीर मिश्र, अपने साथ संजीव गुप्ता व मनोज कुमार के साथ हरदोई से माधौगंज की तरफ वापस जा रहे थे। हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल मोड़ पर कार चालक एक दूसरे को देख नहीं पाए और दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किए। एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मोहनलाल, होरीलाल और रविन को मृत घोषित कर दिया गया। भीषण हादसे की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घायलों और मृतकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।कारों की भीषण भिड़ंत में तेज रफ्तार कारण बनी। हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों कार तेज गति से थीं और एक दूसरे में घुस गईं, जिन्हें ट्रैक्टर से खींचकर हटाकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!