मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के
सिसेण्डी गांव में बारिश के चलते विधवा महिला रशीदन के पक्के मकान की दीवाल बीते गुरुवार को भर भराकर गिर गयी।जिसके नीचे दबकर घर आया एक रिश्तेदार मामूली रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य के निर्देश पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा ने हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर आर्थिक मदद के लिये रिपोट बनाकर तहसीलदार को सौपी हैं।नायाब तहसीलदार ने विधवा महिला को जर्जर घर में ना रहने की हिदायत भी दी।सिसेंडी में विधवा रशीदन अपने पक्के मकान में रहती है,बीते क ई दिनो से हो रही तेज बारिश में उसके घर के अगल-बगल पानी जमा हो गया ओर तालाब जैसा लगने लगा,बीते गुरूवार को उसके पक्के मकान की दीवाल अचानक से भरभराकर गिर गयी।इस दौरान घर पर मौजूद एक रिश्तेदार घायल हो गया।शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर दीवाल गिरने का मैसेज वायरल हुआ तो एसडीएम हनुमान प्रसाद के निर्देश पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच के बाद आर्थिक मदद के लिये रिपोट बनाकर तहसीलदार को सौपी हैं।एसडीएम ने बताया विधवा महिला का नया मकान भी जर्जर हो चुका है उसे गांव में स्थित अपने पुराने मकान में रहने की हिदायत दी गयी है।
ट्रांसफार्मर की जाली में उतरे करेंट की चपेट में आकर गाय की मौत
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे मिनी सचिवालय के पास रखे बिजली के ट्रांसफर की सुरक्षा के लिये लगी लोहे की जाली में करंट उतर आया जिससे ट्रांसफर के पास घास चर रही गाय लोहे की जाल में उतरे करंट की चपेट आ गई और उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा ने मौके से गाय का शव हटवाने के साथ जेई को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दियें।