एरिया मैनेजर कर्मचारियों पर आशंका व्यक्त कर दर्ज कराया मुकदमा ,
दस दिन से गायब थी तिजोरी की चाभी,फिरभी रखा जा रहा था कैश ,
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली पर विशाल मेघा मार्ट के एरिया मैनेजर ने रविवार रात मैनेजर कक्ष में लगे तिजोरी से बीस लाख चोरी हो जाने का लिखित शिकायत किया है | शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल की जाँच कर सीसी फुटेज आधार पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीँ मैनेजर ने चोरी में कर्मचारियों की मिलीभगत का आशंका व्यक्त किया है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के आलमबाग रामनगर में स्थित विशाल मेघा मार्ट शोरूम के प्रथम तल मैनेजर कक्ष में रखे तिजोरी से विक्री का बीस लाख रुपया चोरी हो गया | रात्रि करीब 9:00 बजे कैश मिलान के समय चोरी की जानकारी हुई जिस पर एरिया मैनेजर ने अपने अधिकारियो को सूचना दे स्थानीय पुलिस को सूचना दी है | पुलिस ने जाँच के बाद मैनेजर की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | आशियाना सेक्टर जी निवासी एरिया मैनेजर पद पर कार्यरत अजय सिंह पुत्र क्षत्रपाल सिंह के मुताबिक मैनेजर रूम में रखे मुख्य तिजोरी की दोनों चाभी बीते 30 जून को स्टोर से गायब हो गया था जिसकी जानकारी अधिकारियो को दिया गया था | रविवार को मैनेजर रूम में दिलीप कुमार की डियूटी थी | सुबह से लेकर शाम तक की विक्री का पैसा मिलान करने के लिए जब रात में तिजोरी खोला गया तो तिजोरी से सारा कैश गायब था | जोकि किसी कर्मचारी के मिलीभगत से ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है | जिसकी शिकायत स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस से किया गया है |
कृष्णा नगर प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक विशाल मेघा मार्ट में चोरी की जानकारी मिलने मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया | तिजोरी से लगभग बीस लाख रुपया चोरी हुआ है | शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो कैमरे में एक युवक खरीदारी के बहाने संदिग्ध परिस्थितियों में शाम से माल में घूमते नजर आया है जिसका शिनाख्त किया जा रहा है शोरुम मैनेजर अपने कर्मचारियों पर आशंका व्यक्त किया है जिसपर जांच किया जा रहा है | चोरी के घटना को अंजाम करीबी लोगो द्वारा ही दिया गया है जिसका जल्द ही खुलासा हो जायेगा |