ग्राम्य विकास विभाग के संयोजन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस प्रयागराज में किया गया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।तथा विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री की सराहना करते हुए कहा महिला स्वाबलंबन व सशक्तिकरण के लिए यह बहुत अच्छी व प्रेरक प्रदर्शनी है। इससे अन्य महिलाओं का मार्गदर्शन होगा तथा वह इससे प्रेरणा प्राप्त कर इस क्षेत्र में आगे आकर स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनेगी।उन्होंने स्वयं सहायता समूहों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित ऐन्जल स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत -महेवा, विकास खण्ड -चाका के मूंज के उत्पाद, ओम साईं स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत -भेसकी,ब्लाक- सैदाबाद द्वारा बनाये गये टॉयलेट क्लीनर एवं हैण्डवास , त्रिवेणी संकुल स्तरीय समिति द्वारा,संगम गंगा जल संग्रह एवं विक्रय केन्द्र सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी उप मुख्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना की गयी।
