खबर दृष्टिकोण आलमबाग | नगर निगम जोन आठ नगर निगम प्रवर्तन टीम द्वारा तेलीबाग कैंट रोड पर अवैध रूप से संचालित दर्जनों की संख्या में मांस मिट की दुकानों पर अभियान चला ध्वस्तीकरण कराया गया |
नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृव में सोमवार दोपहर तेलीबाग कैंट रोड स्थित अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में लगने वाली मांस मिट की दुकानों पर अतिक्रमण अभियान चला उनके सामानो को जब्त कर लिया गया और दुकाने बंद करवाई कई गई | इसी क्रम में रायबरेली रोड कालिंदी पार्क के सामने लगे फुटपाथ की दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया | इस दौरान जोनल अधिकारी समेत आरआई प्रभाकर एवं 290 टीम अभियान में सम्मलित रही | नगर निगम जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि दुकानदारों को पूर्व में ही दुकाने हटवाने का नोटिस जारी किया गया था इसके बावजूद नगर निगम स्थल पर दुकाने लग रही थी जिसपर अभियान चला दुकानों को हटवाया गया है |



