खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाने में शनिवार को सेक्टर एम डी1 की रहने वाली महिला ने एक युवक व उसके साथियों के खिलाफ रंगादारी, अमानत में खयानत, धमकी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि युवक ने झांसा देकर उससे 15 लाख रूपये ऐंठ लिए फिर उसे धमकाकर पैसों की मांग करना शुरू कर दिया।
एलडीए चैकी इंचार्ज संदीप मिश्रा के मुताबिक ज्योती शुक्ला पत्नी अवधेश शुक्ला कृष्णानगर के सेक्टर एम डी 1 में रहती है। आशियाना में रेश्टोरेंट चलाने वाला मोहित सजदेवा का पहले उसके घर आना जाना था, इसी दौरान बिजनेस में पैसे लगाने के नाम पर अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर महिला से मोहित सजदेवा ने 15 लाख रूपये ऐंठ लिए फिर कई वर्षों तक उसके पैसे नही लौटाए और न ही मुनाफा दिया। महिला ने जब अपने पैसे मांगे तो मेहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे धमकाना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की। यही नही मोहित ने महिला से रंगदारी भी मांगी जिसके लेकर महिला काफी डरी हुई है और उसने शनिवार को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया।