मौसम विभाग के चेतावनी के बावजूद भी सजग नहीं हुई नगर निगम
हल्की बारिश से कई इलाकों में दिखा जलभराव
खबर दृष्टिकोण लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक स्थित पुराने लखनऊ सहित कई मोहल्लों में बारिश से सड़कें जलमग्न दिखी। आलमनगर रोड पर ऐशबाग पुल से लेकर हुसैनगंज चौराहे तक सड़कों पर पानी और कीचड़ ने नगर निगम को मुंह चिढ़ाना शुरु कर दिया। आने वाले समय में आमजन की बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती है।लखनऊ में तेज बारिश होने से एक तरफ तो गर्मी से राहत मिली, लेकिन दूसरी ओर शहर की ज्यादातर पॉश कॉलोनियों में जलभराव शुरु होने लगा। सड़को पर पानी, नालियों का भरा होना , बारिश के पानी की सही निकासी का ना होना। ये सब आने वाले मासून में सभी जनमानस को प्रभावित करेगा। शुक्रवार को सुबह से हो रही रूक-रूक कर बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है। कहीं सड़कें धंस रही हैं तो कहीं सीवर चोक हो रहे हैं। मानसून की इस पहली बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल दी है।
वहीं, राजेंद्रनगर में सुबह हुई बारिश के चलते एक ट्रक सड़क में धँस गया। काफी घंटों की मशक्कत के बाद ही ट्रक को निकाला जा सका।