खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीते दो सप्ताह पूर्व शहीद पथ पर हुए सड़क हादसे में हुए युवक की मौत पर पत्नी ने पति के क्रियाकर्म के पश्चात् सरोजनीनगर थाने पर अज्ञात डाला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | पुलिस जाँच में जुटी है |
मूलरूप से बिहार प्रान्त की रहने वाली प्रियंका चतुर्वेदी पत्नी स्व राकेश चतुर्वेदी वर्तमान में निलमाथा चौराहा विजयनगर थाना कैन्ट में रहती है | पीड़िता के मुताबिक उसके पति सरोजनीनगर ट्रांसपोर्टनगर में स्थित मोपेड हाउस प्रा० लिमटेड में पर्चेज मैनेजर पद पर कार्यरत थे | बीते 9 जून की शाम करीब 8.45 बजे अपने घर के लिए पैदल ही वाहन पकड़ने लिए शहीद पथ तिराहा कि तरफ जा रहे थे कि तभी पिछे से एक बंद डाला तेजी से गाड़ी चालाते हुए टक्कर मार दी थी जिससे पीड़िता के पती की मृत्यु हो गई थी अपने पती के अंतिम संस्कार आदि करने के उपरांत पीड़िता ने रविवार को सरोजनीनगर थाने पहुँच अज्ञात डाला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है |