आशियाना कोतवाली क्षेत्र के रजनी खंड की घटना।
लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र के रजनी खंड में बेखौफ बदमाशों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कीमती जेवरात, और नगदी चोरी कर ले गए।
घटना के समय परिवार अपने पैतृक गांव गया हुआ था।पीड़ित की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना कोतवाली इलाके के शारदा नगर योजना 8/436 रजनीखण्ड में नरेन्द्र कुमार द्विवेदी अपने परिवार संग रहते हैं और पेशे से कपड़े के व्यापारी है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते 25 अगस्त को अपने घर में ताला बन्द कर,परिवार सहित अपने गाँव कुड़वार,जनपद सुलतान पुर गया था। पड़ोसियों की सूचना पर शुक्रवार देर शाम अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टुटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था अज्ञात चोर ने मेरे घर का ताला तोड़कर घर में आलमारी में रखा,जेवरात और व नगदी चोरी कर ले गए जिसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़ित के मुताबिक चोरो ने लगभग ढाई लाख के कीमती आभूषण व साठ हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए है |
