नगर निगम जोन आठ सुर्खियों ,मंत्री के आदेश को भी दरकिनार कर अपने अधिनस्थो को बचाने में जुटे नगर आयुक्त |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण (संजय तिवारी ) | लखनऊ नगर निगम जोन -8 अपने घोटालो को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है आलम यह है कि कर्मचारी अपने मनमानियो से बाज नहीं आ रहे है और मोटी कमाई की लालच में मनमानी तरीके से किसी के भी मकान, फ़्लैट, भवन व व्यवसायिक भवन का कुछ भी कर निर्धारण कर आम जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे है | इन मामलो की शिकायत नगर सचिव से लेकर नगर विकास मंत्री तक है और नगर विकास मंत्री ने पूर्व में ही इन घोटालो के जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को सौपी लेकिन नगर आयुक्त अपने अधीनस्थ अधिकारियो कर्मचारियों को बचाने के लिए जाँच की फाइले दबाये बैठे है और दोषियों को बचाने में जुटे है अपनी रिपोर्ट शासन तक नहीं भेज रहे है | इन आदेशों के बावजूद नही नगर निगम लगातार अपनी मनमानी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जिस पर यह लाईन पूरी तरह से फिट बैठती है “अपनों रहम बाकियों पर बेरहम” वाह रे नगर निगम ! खबर दृष्टिकोण के सवांददाता संजय तिवारी की पड़ताल में नगर निगम जोन आठ का जो रिपोर्ट सामने आया है –

1 . नगर निगम जोन 8 आरआई हरिशंकर पाण्डेय ने खरिका द्वितीय वार्ड निवासी का हॉउस टैक्स 37227 टैक्स बकाया होने पर कार्यवाई कर मकान को सील कर दिया था वहीँ दूसरी तरफ शारदा नगर द्वितीय आम्रपाली मोहल्ले में व्यवसायिक भवन में संचालित प्रीडेटर जीम का हॉउस टैक्स वर्ष 2017 से तीन लाख 28 हजार रूपये बकाया होने के बावजूद भी नगर निगम जोन 8 आरआई अमृता सिंह द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किया गया आरोप है कि अमृता सिंह प्राइवेट लड़के गुड्डू से अपने कार्यालय में काम कराना और वार्ड में मामलो की डील करने का कार्य लेती है |
2 . नगर निगम जोन 8 के विद्यावती तृतीय वार्ड के सेक्टर आई में रहने वाले भगवान दास वर्मा का जहाँ वार्षिक हॉउस टैक्स 22 सौ रूपये आता था वहीँ वर्ष 2023-24 नए वित्तीय वर्ष में जीआइएस कम्पनी द्वारा 21लाख 36 हजार रुपये आया है अपने मकान का इतना बकाया देख मकानमालिक का हालत ख़राब हो गया और नगर निगम जोन 8 का चक्कर काट रहा है |
3 . नगर निगम जोन 8 आर आई सौरभ त्रिपाठी द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर भवन संख्या डी 1 /153 व डी 1 /154 का वर्ष 2014 से भवन कर 52 लाख रूपये निर्धारित किया गया था जिसे मिलीभगत कर तत्कालीन जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव द्वारा मार्च 2023 में मात्र 14 लाख 50 हजार जमा करा रफादफा कर दिया गया |

4 . नगर निगम जोन 8 में समूह ग कर्मी अमरनाथ वर्मा इब्राहिमपुर वार्ड में अपने आप को आरआई बताकर प्राइवेट लड़के रख टैक्स बकाया होने पर सीलिंग की धमकी दे धन उगाही कराने एवं प्राइवेट लड़को द्वारा बिना सक्षम अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रभारी को लिए व्यवसायिक भवनों को सीलिंग किये जाने के आरोपों से घीरे हुए है और जाँच भी चल रही है इसके बावजूद जाँच ठन्डे बसते में होने के कारण अपने कृत्यों को सुचारू रूप से जारी रखे हुए है |
बताते चले की नगर निगम जोन 8 के कृत्यों एवं विभाग में चल रही घोटालेबाजी को राज्य मंत्री सूचना एवं प्रौधिगिकी अजीत सिंह पाल ने संज्ञान में लेते हुए नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को पत्रावली जारी की थी जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई के आदेश किये थे और जांच की रिपोर्ट आख्या शासन में तलब किये थे इसके बावजूद नगर विकास मंत्री के आदेशो को दरकिनार कर आज तक जांच की फ़ाइल ठन्डे बसते में है |
